Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Budget 2021-22 : मध्‍यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से

Advertiesment
हमें फॉलो करें Budget 2021-22 : मध्‍यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (22:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी से आरंभ होगा, जो 26 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी की गई।

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, विधानसभा के इस 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी। सत्र की शुरूआत राज्‍यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्‍तीय वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्‍तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 फरवरी तक तथा अशासकीय संकल्‍पों की सूचनाएं 11 फरवरी तक प्राप्‍त की जाएंगी, जबकि स्‍थगन प्रस्‍ताव, ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव तथा नियम-267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 16 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जाएंगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Reliance Industries का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 13101 करोड़ रुपए हुआ