Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजट 2023-24: सीतारमण बोलीं, महामारी के समय कोई भूखा नहीं रहा, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त दिया अनाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बजट 2023-24: सीतारमण बोलीं, महामारी के समय कोई भूखा नहीं रहा, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त दिया अनाज
, बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (12:06 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के समय 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराकर यह सुनिश्चित किया कि देश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के समय जी20 की अध्यक्षता मिलने से हमारे पास वैश्विक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का अवसर है।
वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाए) के तहत गरीब लोगों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराने की योजना का क्रियान्वयन कर रही है जिस पर 1 जनवरी से शुरू करके 2 लाख करोड़ रुपए का व्यय आएगा। उन्होंने बताया कि 2020-21 में कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गया है, जो 2019-20 में 7 फीसदी था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वित्त मंत्री ने कहा- अवसर, रोजगार और आर्थिक स्थिरता पर केंद्रित बजट