Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Budget 2024 : बजट के ऐलान के बाद 4000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे

हमें फॉलो करें Budget 2024 : बजट के ऐलान के बाद 4000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (17:07 IST)
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद सोने-चांदी की दामों में गिरावट आ गई। मंगलवार को बाजार खुलने के समय सोने की कीमत MCX पर 72850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। बजट खत्म होने के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई और यह 68,500 रुपए पर पहुंच गई। इस प्रकार इसमें 4350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई यानी सोने में एक ही दिन में करीब 6 फीसदी की गिरावट रही। सोने की इतनी कीमत इससे पहले अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में थी।
ALSO READ: Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की 8 बड़ी बातें
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने-चांदी से कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया है। इससे सोने-चांदी की कीमत और कम हो गई है। शेयर बाजार की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में आज चालू वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में कैपिटल गेन टैक्‍स के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को 2.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के प्रस्ताव के बाद सेंसेक्स करीब 1200 अंक टूट गया लेकिन कृषि और उपभोक्ता क्षेत्र को समर्थन की घोषणा से बाजार में धीरे-धीरे रिकवरी होने लगी। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Defence Sector के लिए Budget में 6.21 लाख करोड़ का आवंटन, राजनाथ ने बजट को सराहा