Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आम बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं, राज्य के नेताओं ने सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं, राज्य के नेताओं ने सराहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (15:41 IST)
Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार फोकस में रहा, जहां वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को राज्य के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें मखाना बोर्ड (Makhana Board) की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना (IIT Patna) की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन शामिल है। वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा शासित बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
 
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने यह भी घोषणा की कि केंद्र भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा के अलावा बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा।ALSO READ: पीएम मोदी बोले, लोगों की जेब भरने वाला बजट, हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा
 
बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी : सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मखाने के उत्पादन और प्रसंस्करण में सुधार के लिए बिहार में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र पश्चिमी कोसी नहर के लिए राज्य को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जिससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हैक्टेयर भूमि लाभान्वित होगी।
 
चिराग पासवान ने बजट की सराहना की : केंद्र 5 आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगा और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बजट में की गई घोषणाओं की सराहना की। पासवान ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना से पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती मिलेगी और किसानों की उपज की गुणवत्ता में सुधार करके उनकी आय में वृद्धि होगी।ALSO READ: बजट 2025 में मिडिल क्लास और गरीबों को राहत के साथ मिली ये बड़ी चुनौतियां
 
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर खुलेंगे। यह कहते हुए कि यह क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था की सूरत बदलने वाला साबित होगा, झा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह पहल उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ाएगी, जिससे मिथिला और बिहार में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बोले, लोगों की जेब भरने वाला बजट, हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा