Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में 12 लाख रुपए की आय को टैक्स फ्री करने का एलान किया।

Advertiesment
हमें फॉलो करें बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (12:23 IST)
Income Tax in budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का दूसरा बजट पेश किया। बजट में उन्होंने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने 12 लाख रुपए की आय को टैक्स फ्री करने का एलान किया। ALSO READ: बजट में निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान, सस्ता होगा यह सामान
 
अगर किसी व्यक्ति की आय 12 लाख रुपए है तो उसे अब तक 71500 रुपए का टैक्स लगता था। इस तरह अब सीधे सीधे उसे 71500 रुपए का फायदा होगा। 13 लाख की आय वाले व्यक्ति को मात्र 66300 रुपए टैक्स देना होगा। 15 लाख तक की आय वालों को अब मात्र 97500 रुपए टैक्स लगेगा। ALSO READ: Income tax slab: इनकम टैक्स में आपको कितना होगा फायदा, जानिए आसानी से

यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है। मानक कटौती 75,000 रुपये के साथ नौकरीपेशा लोगों को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी। ALSO READ: FDI पर बड़ा फैसला, इंशोरेंस सेक्टर को मिलेगी राहत
 
सीतारमण ने मीडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया। 4 लाख रुपए की आय पर कोई टैक्स नहीं लेगा। इसका मतलब है कि 4 लाख तक की आय पर आपको रिर्टन भी नहीं भरना होगा।
webdunia
4 लाख से 8 लाख रुपए तक 5 फीसदी टैक्स लगेगा। 8 से 12 लाख तक तक 12 फीसदी, 12 से 16 तक 16 फीसदी, 16 से 20 लाख तक 20 फीसदी और 20 लाख से ऊपर की आय पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा। टैक्स में बुजुर्गों के लिए ऐलान। बुजुर्ग 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स में छूट बढ़ाई गई। सीनियर सिटीजन की टैक्स छूट दोगुनी की गई। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Amphibious Landing के ज्‍वॉइंट ऑपरेशन में इंडियन नेवी ने दिखाए अपने जौहर