Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश और राहुल ने साथ में जनसभा को किया संबोधित

हमें फॉलो करें अखिलेश और राहुल ने साथ में जनसभा को किया संबोधित
, रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (17:10 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों व जनसभाओं का दौर जारी है। इसी के तहत कानपुर नगर व देहात की 14 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए रविवार को कानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले अखिलेश ने उन्‍नाव और राहुल ने सहारनपुर की एक रैली का संबोधित किया। 
नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं, जैसे बिहार में मोदीजी को वापस भेजा था, वैसे ही यूपी से भी उन्हें वापस भेज दें।
 
मोदी की तरह मेक इन इंडिया नहीं मेड इन सहारनपुर करेंगे। रैली में राहुल गांधी ने लकड़ी व्यापारियों से सरकार बनने पर नए अवसर देने का वादा किया। सहारनपुर की रैली में राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में फिराक गोरखपुरी की शैली में कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बस इतना अंतर है,  इक कहता है ख्वाब और एक कहता है सपना। सहारनपुर की रैली में राहुल ने कहा कि हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आइना है।
 
इससे पहले अखिलेश ने उन्नाव की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'स्कैम' से देश को बचाना है। स्कैम का मतलब 'सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी।' उल्लेखनीय है कि मोदी ने scam का मतलब समाजवादी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती बताया था।
 
अखिलेश ने कैशलेस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा​ कि केंद्र सरकार मोबाइल से पैसों के लेनदेन की बात करती है। यूपी में तो ज्यादातर युवा अभी मोबाइल में गाने ही सुनते हैं, थोड़ा मैसेज भी कर लेते हैं। 
 
उन्नाव के पुरवा डाकघर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि एसपी सरकार ने व्यवस्था बदली। आने वाले समय में एक भी गरीब महिला नहीं बचेगी, जिसे ​पेंशन न मिले। खाना जल्दी बन जाए उसके लिए प्रेशर कुकर भी देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागपत की तीनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार