Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फैजाबाद में विधानसभा चुनाव की तैयारी

हमें फॉलो करें फैजाबाद में विधानसभा चुनाव की तैयारी
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

फैजाबाद। 17वीं विधानसभा चुनाव के अंतर्गत फैजाबाद जनपद के 5 विधानसभा क्षेत्रों अयोध्या, बीकापुर, गोसाईगंज, रुदौली व मिल्कीपुर विधानसभाओं में होने चुनाव की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा है।
वैसे तो यहां पर 5वें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। लेकिन जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां व उनके प्रत्याशी ताल ठोंककर चुनाव मैदान में तैयार होकर डट गए हैं, वहीं दूसरी तरफ जिले में चुनाव अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुरई निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
 
इसी क्रम में कलेक्टोरेट सभागार में 50 मास्टर ट्रेनरों ने 50 ईवीएम मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया, साथ ही निर्देश जारी किया गया कि साकेत महाविद्यालय में 10 व 11 फरवरी को सभी 2,500 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण होगा जिसके उपरांत 13 फरवरी को इसी महाविद्यालय में चुनाव में नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 
इस बार के चुनाव को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए मतदान वाले दिन मॉनिटरिंग सिस्टम निर्धारित किया है जिसके अंतर्गत सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को आयोग के मो. नंबर 92231-66166 या 5196 पर अपना मोबाइल रजिस्टर्ड कराना होगा। मतदान के दिन कितना मतदान हो रहा है, कितने लोग लाइन में लगे हैं, इसकी सूचना आयोग के नंबर पर हर घंटे सूचित करना होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ढोलकल पहाड़ियों में टुकड़ों में मिली गणेश प्रतिमा