Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में उठे बदलाव की मांग के स्‍वर, शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखी बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें After the defeat of the Congress
, गुरुवार, 10 मार्च 2022 (21:30 IST)
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी भरकम हार के बाद अब पार्टी में बदलाव के स्‍वर उठने लगे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव परिणामों के बाद ट्विटर पर कांग्रेस में बदलाव को लेकर अपनी बात लिखी है।

बता दें कि पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की एक बार फिर से बुरी तरह हार हुई है। पंजाब कांग्रेस से हाथ से चला गया है वहीं, यूपी में सिर्फ दो सीटों पर सिमट कर रह गई है। हार के इन्‍हीं परिणामों के चलते कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा,

हम सब जो कांग्रेस की नीतियों में अब तक भरोसा करते रहे हैं, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से बेहद दुखी और निराश हैं। वक्‍त आ गया है कि कांग्रेस जिस सकारात्‍मक विचार पर अब तक खड़ी रही है, उसे फिर से हासिल करने का। कांग्रेस के उस मूल विचार का चिंतन करने का वक्‍त आ गया है।

शशि थरूर ने आगे यह भी लिखा कि हमें हमारे संगठनात्मक नेतृत्व को भी इस तरह से सुधारने की जरुरत है जिससे लोग प्रेरित हो। एक बात स्‍पष्‍ट है कि अगर हमें सफल होना है तो बदलाव जरूरी है।

बता दें कि राजनीतिक गलियारों में थरूर के इस ट्वीट को राहुल गांधी से जोडकर देखा जा रहा है। 



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा की नीति और नीयत पर जनता की मुहर : मोदी