Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में इनकम टैक्स के छापों पर बवाल, अखिलेश ने CM योगी पर लगाया फोन टैपिंग का भी आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी में इनकम टैक्स के छापों पर बवाल, अखिलेश ने CM योगी पर लगाया फोन टैपिंग का भी आरोप
, रविवार, 19 दिसंबर 2021 (13:15 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में रविवार को भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए उसे अनुपयोगी करार दिया। उन्होंने कहा कि योगी से ज्यादा अनुपयोगी कोई नहीं है।
इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और तंज कसा कि अनुपयोगी सरकार और कर भी क्या सकती है? इस अनुपयोगी सरकार से क्या उम्मीद करें?
 
अखिलेश ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने वाली है। जनता ने अनुपयोगी सरकार को हटाने का मन बना लिया है। योगी सरकार को चुनाव में हार का डर सता रहा है। उन्होंने सवाल किया कि लखिमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को क्यों बचाया जा रहा है।

सपा नेता ने कहा कि हमारे फोन टैप किए जा रहे हैं। सीएम खुद शाम को रिकॉडिंग सुनते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर उधर भी इस तरह की कार्यवाही होगी।
 
उत्तरप्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां शनिवार को इनकम टैक्स के छापों से हड़कंप मच गया। राजीव राय, मनोज यादव समेत कई सपा नेताओं के घर लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में छापे मारे गए। अखिलेश ने इन छापों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव से पहले CBI और ED की भी एंट्री होगी।
 
इन छापों के विरोध में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई और अधिकारी घर के भीतर गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दू सच्चाई की राह पर चलते हैं, हिन्दुत्ववादी सत्‍ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं : राहुल गांधी