लखनऊ। भाजपा ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की एक सूची मंगलवार देर शाम जारी की। भाजपा आलाकमान ने योगी मंत्रिमंडल के दो सदस्यों बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन पर भरोसा जताते हुए उन्हे फिर से टिकट दिया है। हालांकि राज्यमंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया है।
लखनऊ जिले में लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को टिकट दिया गया है जबकि सरोजनी नगर से स्वाति सिंह की जगह राजराजेश्वर सिंह उम्मीदवार होंगे वहीं बक्शी का तालाब से योगेश शुक्ला, मलिहाबाद (सु) से जया देवी और मोहनलालगंज (सु) से अमरेश कुमार चुनाव मैदान में होंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मोहनलालगंज छोड़कर सभी सीटें भाजपा के खाते में गई थी।
इसके अतिरिक्त महोली से शंशाक त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर, सिधौली से मनीष रावत, भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला, ऊंचाहार से अमर पाल मौर्य, जहानाबाद से राजेन्द्र पटेल, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी और चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कमल के निशान के साथ चुनावी रणक्षेत्र में किस्मत आजमाएंगे।
अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं जबकि शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं। करहल और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। दोनों क्षेत्रों में मंगलवार एक फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह पारस्परिक सौहार्द है क्योंकि सपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।
मैनपुरी से मिली सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश दिया था कि चूंकि सपा ने चुनाव में हमारे नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे, इसलिए पार्टी करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
प्रधान ने कहा कि पार्टी ने पहले ज्ञानवती यादव को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन जब अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो ज्ञानवती को नहीं उतारने का फैसला लिया गया।
अखिलेश यादव जहां पहली बार अपने पिता मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले करहल क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं शिवपाल सिंह यादव छठी बार जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
इटावा से मिली सूचना के अनुसार, जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से सपा-प्रसपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव छठवीं बार चुनाव मैदान मे हैं और उनके सामने कांग्रेस पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।
इटावा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि कांग्रेस की इटावा जिला इकाई ने जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए छह लोगों का नाम पैनल को भेजा था किंतु पार्टी नेतृत्व ने वहां से किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव हेतु नामांकन का आज अंतिम दिन था।