Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आचार संहिता व कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

हमें फॉलो करें आचार संहिता व कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
, सोमवार, 17 जनवरी 2022 (15:34 IST)
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में थाना गोवर्धन पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषित प्रत्याशी एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मेघश्याम सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता एवं कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 
क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार त्रिपाठी के अनुसार मथुरा जिले की गोवर्धन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेघश्याम सिंह सहित उनके समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता एवं कोविड महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
 
भाजपा प्रत्याशी रविवार को अपने समर्थकों के साथ दानघाटी मंदिर में गिरिराज प्रभु की पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक थे। उन्होंने मंदिर के सामने आरती स्थल पर खड़े होकर आम जनता को लाउडस्पीकर से संबोधित किया और इस दौरान नारेबाजी भी हुई जबकि इस प्रकार सभा संबोधित करने की उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली थी। इस मामले में कस्बा चौकी प्रभारी चंद्रवीर सिंह की ओर से मेघश्याम सिंह सहित 50-60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में बदली चुनाव की तारीख, 20 फरवरी को होंगे चुनाव, CM चन्नी सहित भाजपा, अकाली और कैप्टन अमरिंदर ने की थी मांग