लखनऊ। समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली में शुक्रवार को भीड़ उमड़ने और कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) की धज्जियां उड़ाने के मामले में पुलिस ने सपा के 2000 से ज्यादा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक इस आयोजन के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लखनऊ के जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मामले में FIR दर्ज़ कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें नियम क़ानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रशान की अनुमति के बिना रैली की है। इस रैली में आचार संहिता के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा छोड़ने के बाद शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य, धरम सिंह सैनी, भगवती सगर और विनय शाक्य ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।