लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को झटके पर झटके लग रहे हैं। विधायकों के इस्तीफों की झड़ी लग गई है। शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने अपनी पार्टी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
उनके समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा शुरू हो गई है। वर्मा ने कहा कि करीब 100 विधायकों के इस्तीफे होंगे। औरैया के बिधूना से भाजपा के विधायक विनय शाक्य ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना समर्थन दिया है।
मुकेश वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस्तीफा शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इस कारण मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।