मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मेरठ में जमकर सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव या उनका गठबंधन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।
मौका था मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लोकार्पण का।जहां उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं जनता को 2014 और 2017 याद दिलाना चाहता हूं।यदि 2014 में सरकार न बनती तो देश बर्बाद हो जाता और यदि 2017 में आप कमल न खिलाते तो उत्तर प्रदेश बर्बाद हो जाता। अगर देश में मोदी जी की सरकार और प्रदेश में योगी जी की सरकार न बनती तो देश बर्बाद हो गया होता। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने किया है जितना काम उतना कोई नहीं कर सकता। काम देखकर सब बेइमान परेशान हैं।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनने की कल्पना कभी किसी बुजुर्ग ने भी नहीं की होगी। अब मात्र एक घंटे में मेरठ से दिल्ली पहुंच पाते हैं। मैं पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं, भाजपा सरकार के लोग उत्साहित हैं, उत्तर प्रदेश से गुंडे, माफियाओं और अपराधियों का सफाया हो चुका है। हम उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीट जीतकर दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैह्ण।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, वे पूरे होने वाले नहीं है, उनकी (सपा) सरकार में केवल गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों के बल पर पूरे उत्तर प्रदेश को तबाह करने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले 100 में से 60 हमारा था लेकिन अब 40 में बंटवारा और बंटवारे में भी हमारा।
विपक्ष 40 फीसदी वोटों के सहारे लड़ रहा है और हम अकेले 60 फीसदी वोट लिए हुए है। पूर्व में गरीब का हक़ गरीब को न मिले ये सपा, बसपा, रालोद व कांग्रेस की नेताओं ने सत्ता में रहते हुए किया है। उन्होंने कहा कि गरीब का हक अमीरों की तिजोरियों में चला जाए अब ऐसा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि अखिलेश, किसी के ये सगे नहीं हैं, 2012 से 2017 तक अखिलेश का राज था, उनके राज में किसी पिछड़े को डिप्टी सीएम भी नहीं बनाया, उन्होंने कहा कि वे पिछड़ों के हितैषी थे तो अपनी सरकार में किसी पिछड़े को डिप्टी सीएम ही बना देते।
डिप्टी सीएम बोले, सभी बेचैन हैं कि भ्रष्टाचार करने को नहीं मिल रहा है। अखिलेश एंड कंपनी के राज में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ, दंगाइयों के संरक्षक अखिलेश यादव जी से पूछता हूं मुजफ्फरनगर का दंगा क्यों हुआ?
पलायन को लोग सपा सरकार में क्यों मजबूर हुए, जबकि भाजपा गुंडागर्दी से सदा-सदा के लिए प्रदेश को मुक्त कराने जा रही है।