Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शपथ से पहले योगी आदित्यनाथ ने की RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें शपथ से पहले योगी आदित्यनाथ ने की RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात
, शनिवार, 19 मार्च 2022 (19:51 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत पहली बार गोरखपुर (Gorakhpur) में हैं। इस बीच खबरें हैं कि योगी आदित्यनाथ ने शपथग्रहण से पहले संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात की है।

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण का दिन और समय तय हो गया है। खबरों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे। इस बार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी जुड़ेंगे।

पहले की तरह डिप्टी सीएम भी होंगे। केशवप्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव हार गए, लेकिन योगी सरकार की नई कैबिनेट में उनका नाम तय माना जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चा है। खबरों के मुताबिक दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम की जगह संगठन में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब विधानसभा चुनाव में दिग्गजों को दी पटखनी, फिर भी नहीं मिली भगवंत मान के मंत्रिमंडल में जगह