Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्वे का निष्कर्ष: एशियाई, अफ्रीकी और लातिन अमेरिकी मतदाताओं का झुकाव जो बिडेन की ओर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्वे का निष्कर्ष: एशियाई, अफ्रीकी और लातिन अमेरिकी मतदाताओं का झुकाव जो बिडेन की ओर
, शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (16:55 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले किए गए एक सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि एशियाई, अफ्रीकी और लातिन अमेरिकी मतदाता चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन को बड़ी संख्या में वोट देंगे जबकि श्वेत मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देंगे।
 
सितंबर से अक्टूबर तक 71,000 लोगों से ऑनलाइन मिली प्रतिक्रिया के आधार पर 2020 कॉपरेटिव इलेक्शन स्टडी (चुनावी अध्ययन) में पाया गया कि सभी संभावित मतदाताओं में से 51 प्रतिशत मतदाता बिडेन को पसंद करते हैं जबकि 43 प्रतिशत लोग ट्रंप का समर्थन करते हैं। बिडेन 18 से 29 और 30 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के लोगों की पसंद हैं जबकि 65 साल या इससे अधिक उम्र वाले 53 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया।
नस्ल और जातीयता के आधार पर मतदाताओं का वर्गीकरण करते हुए सर्वेक्षण में पाया गया कि 65 प्रतिशत एशियाई-अमेरिकी बिडेन का समर्थन करते हैं जबकि इस समूह के सिर्फ 28 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया, वहीं 86 प्रतिशत अश्वेत मतदाताओं ने बिडेन का समर्थन किया जबकि ट्रंप के समर्थन में सिर्फ 9 फीसदी अश्वेत लोग हैं।
 
लातिन अमेरिकी मतदाताओं में से 59 प्रतिशत बिडेन के समर्थन में हैं जबकि ट्रंप को इनमें से सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों का ही समर्थन हासिल है, वहीं 49 प्रतिशत श्वेत लोगों ने ट्रंप का समर्थन किया और 45 प्रतिशत बिडेन के पक्ष में हैं।
देश में 55 प्रतिशत महिलाएं बिडेन को समर्थन दे रही हैं जबकि ट्रंप को 39 प्रतिशत महिलाओं का समर्थन हासिल है, वहीं पुरुष वर्ग में बिडेन को 47 प्रतिशत और ट्रंप को 48 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन हासिल हो पाया।
 
(Yog Guru Baba Ramdev: हरियाणा के बल्लभगढ़ कांड पर भड़के स्वामी रामदेव)
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि बेरोजगार मतदाता बिडेन का समर्थन कर रहे हैं। बिडेन को 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करने वाले 95 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है जबकि ट्रंप को 4 साल पहले समर्थन देने वाले 90 प्रतिशत मतदाता इस बार भी राष्ट्रपति को ही समर्थन देते प्रतीत हो रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनसनीखेज, यूपी में पुलिस पर लगा जुआरी की हत्या का आरोप