Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 अप्रैल से हो रहे हैं 7 बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा आप पर असर

हमें फॉलो करें 1 अप्रैल से हो रहे हैं 7 बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा आप पर असर
, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (07:02 IST)
नई दिल्ली। एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है। इस वित्त वर्ष में नियमों में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं जिनका आप पर सीधा असर होगा। आइए नजर डालते हैं आज से क्या बदल रहा है....
 
नया इनकम टैक्स सिस्टम : बजट 2020-21 में सरकार ने वैकल्पिक दरों और स्लैब के साथ एक नई आयकर व्यवस्था शुरू की। यह आज से शुरू हो जाएगी। इसमें कोई छूट और कटौती का लाभ नहीं मिलेगा। 
 
हालांकि यह व्यवस्था वैकल्पिक है यानी आप चाहे तो पुराने टैक्स स्लैब के हिसाब से भी आयकर अदा कर सकते हैं।
 
नए कर प्रस्ताव के तहत 5 लाख रुपए सालाना आय वाले को कोई कर नहीं देना है। 5 से 7.5 लाख रुपए सालाना आय वालों के लिए टैक्स की दर 10%, 7.5 से 10 लाख रुपए की आय पर 15%, 10 लाख रुपए 
 
से 12.5 लाख रुपए पर 20%, 12.5 लाख रुपए से 15 लाख रुपए की आय पर 25% और 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30% की दर से कर लगेगा।
 
बैंकों का विलय : आज से कई सरकारी बैंकों का विलय हो रहा है। इससे देश में अब सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह गई है। विलय के तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब 
 
नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इलाहबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है। इस वजह से खाताधारकों के बैंक अकाउंट नंबर से लेकर IFSC कोड तक सब बदल जाएगा।
 
रिटायरमेंट के 15 साल बाद पूरी पेंशन : सरकार ने रिटायरमेंट के 15 साल बाद पूरी पेंशन का प्रावधान बहाल कर दिया है। इस नियम को 2009 में वापस ले लिया गया था। इसके अलावा कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) स्‍कीम के तहत PF खाताधारकों के 
 
लिए पेंशन के कम्यूटेशन यानी एकमुश्त आंशिक निकासी का प्रावधान भी अमल में आ गया है। यह कदम खासतौर से उन EPFO पेंशनर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा जो 26 सितंबर, 2008 से पहले रिटायर हुए हैं और पेंशन की आंशिक निकासी का विकल्‍प चुना है। कम्‍यूटेड पेंशन का विकल्‍प चुनने की तारीख से 15 साल बाद उन्‍हें पूरी पेंशन का फायदा दोबारा मिलने लगेगा। 
 
महंगा होगा मोबाइल : 1 अप्रैल से मोबाइल कीमतों पर नई जीएसटी दरें लागू होंगी। अब मोबाइल पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। अत: अगर आप नया mobile खरीदते हैं तो आप को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। 
 
सस्ता होगा लोन, कम होगी EMI : कई बैंकों ने आज से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है। इनमें SBI और BOI जैसे बैंक शामिल हैं। इससे लोन सस्ता होगा और EMI भी कम हो जाएगी। 
 
विदेशी टूर पैकेज के लिए TCS : विदेशी टूर पैकेज और फंड पर आज से 5 फीसदी TCS लगेगा। इस वजह से अब विदेशी टूर पैकेज खरीदना और विदेशों में कोई भी फंड खर्च करना महंगा हो गया है। अगर कोई विदेशी टूर पैकेज खरीदता है या विदेशी करेंसी एक्सचेंज कराता है तो उसे 7 लाख रुपए से अधिक की रकम पर TCS देना होगा। 
 
DDT में बदलाव : डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 अप्रैल के बाद से भारतीय कंपनियों द्वारा दिए गए डिविडेंड पर DDT नहीं लगेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : दुनिया पर टूटा कोरोना का कहर, मौत का आंकड़ा 41 हजार के पार