Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PF से लेकर PAN card तक, 1 अप्रैल से 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

हमें फॉलो करें PF से लेकर PAN card  तक, 1 अप्रैल से 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 31 मार्च 2024 (17:03 IST)
Rules Changes From April 1, 2024 : मार्च महीने का आज अंतिम दिन है। वित्त वर्ष का भी यह अंतिम दिन है। अब 1 अप्रैल से कई बदलाव होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर होगा। जानिए कौनसे हैं वे बदलाव 
 
1. EPFO का ट्रांसफर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब नौकरी बदलने की स्थिति में कर्मचारी का ईपीएफओ खाता खुद-ब-खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा। पहले के नियम के अनुसार खाताधारकों के आवेदन पर ही खाते को ट्रांसफर किया जाता था।
 
2. निष्क्रिय हो जाएगा पैन कार्ड : सरकार पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख को कई बार बढ़ाया जा चुका है। अगर 31 मार्च से पहले आपने अपना पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड कैंसिल हो सकता है। पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है। ऐसे में उसे दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको 1000 रुपए के जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ेगा। 31 मार्च 2024 से पहले अपना पैन और आधार कार्ड आपस में लिंक करा लें।
3. LPG की कीमतों में बदलाव : देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 अप्रैल को बदलाव होता है। ऐसे में 1 अप्रैल को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों बदलाव हो सकता है। हालांकि हो सकता लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम जनता को एलपीजी की कीमतों में कुछ राहत मिले।
webdunia
4. फास्टैग में बदलाव : अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो एनएचएआई ने लोगों से 1 अप्रैल से पहले केवाईसी अपडेट करने को कहा है। ऐसा न करने पर आपके फास्टैग अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके खाते में भले ही पैसे हो लेकिन आप अपने टोल का भुगतान नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको 1 अप्रैल से पहले केवाईसी अपडेट करना आवश्यक है।
 
5. क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदला : 1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के बाद क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने हैं। इसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम 1 अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे। नए नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान करने पर अब रिवार्ड प्वाइंड नहीं जारी किए जाएंगे। कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर भी यह नियम 15 अप्रैल 2024 से लागू किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाइनीज माल वाली है मोदी की गारंटी, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज