अगर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) में किसी तरह का बदलाव करने जा रहे हैं तो आपके पिता या पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी। अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम आवश्यक नहीं रह गया है।
अब यह सिर्फ आपकी विशिष्ट पहचान का माध्यम रह गया है। हाल ही में एक एप्लीकेंट ने अपना पता बदलने पर अपनी फैमिली के आधार कार्ड्स को अपडेट करवाया।
इसमें पिता के रिश्ते की जगह केयर ऑफ लिखकर आया। उन्हें लगा कि यह गलती से हो गया होगा, लेकिन जब उन्होंने आधार सेंटर पर जाकर इसके बारे में बताया तो पता चला कि अब से यही लिखा आएगा।
UIDAI के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार 2018 में आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था। इसमें लोगों की प्राइवेसी की बात कही गई थी।
अब इसी फैसले के बेसिस पर आधार कार्ड में एप्लीकेंट्स के रिश्तों की पहचान नहीं बताई जा रही है। ये बदलाव कब से लागू किए गए, इसको लेकर UIDAI ने कोई जानकारी नहीं दी है।