नई दिल्ली। 2021 के पहले माह जनवरी में इस वर्ष छुट्टियों की भरमार रहेगी। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, इस माह 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अत: लोगों को बैंकों से जुड़े काम समय पर निपटा लेने चाहिए और इन 14 दिन बैंकों में जाने से बचना चाहिए। छुट्टियों के दिन बैंक बंद होने से इसके एक दिन पहले और एक दिन बाद भी बैंकों में भारी भीड़ रहेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2021 के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय बैंक के अनुसार, जनवरी में इस बार 8 दिन बैंकों में छुट्टियों रहेगी। इन दिनों सभी सरकारी, निजी, विदेशी और को-ऑपरेटिव बैंकों को मानना होता है। इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार व रविवार को भी अवकाश रहता है। इन 14 छुट्टियों (Bank Holidays) में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।
1 जनवरी को नए साल का अवकाश रहेगा, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी। अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, उजवर थिरूनल, इमोनियू इराप्ता आदि की छुट्टियां रहती है। अत: इस दिन इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
रिजर्व बैंक ने भी ग्राहकों से अपील है कि वो बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान करें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
हालांकि बैंक शाखाएं इन दिनों बंद रहेंगी लेकिन एटीएम मशीनें चालू रहेगी। छुट्टियों के दिन मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से भी आप अपना काम कर सकते हैं।