Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, आज ही निपटा लें बैंकों से जुड़े काम, अगले 4 दिन हो सकते हैं परेशान

हमें फॉलो करें सावधान, आज ही निपटा लें बैंकों से जुड़े काम, अगले 4 दिन हो सकते हैं परेशान
, शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (09:42 IST)
नई दिल्ली। अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें, अन्यथा अगले 4 दिन आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
 
13 मार्च को दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद हैं जबकि 14 मार्च को रविवार की छुट्टी है। सोमवार और मंगलवार को बैंक यूनियनों ने निजीकरण के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है।
 
निजीकरण के विरोध में अफसरों और कर्मचारियों ने सोमवार एवं मंगलवार को हड़ताल की घोषणा की है। ऐसे में SBI समेत सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की ज्यादातर यूनियनें हड़ताल में शामिल होंगी। ऐसे में सभी बैंकिंग काम ठप रहने की आशंका बन गई है। इस तरह से बैंकों में लगातार 4 दिन सभी काम ठप रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को भी शिवरात्री की वजह से कई राज्यों में बैंकों का अवकाश था। ऐसे में आज बैंकों में कुछ भीड़ हो सकती है। बहरहाल आपको बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों पर हड़ताल और छुट्‍टियों का कोई असर नहीं होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर नाइट कर्फ्यू के मुहाने पर पहुंचा इंदौर,विधानसभा के बजट सत्र पर भी कोरोना का साया !