Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काम की खबर, WhatsApp से कर सकेंगे रसोई गैस की बुकिंग, ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान

Advertiesment
हमें फॉलो करें काम की खबर, WhatsApp से कर सकेंगे रसोई गैस की बुकिंग, ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान
, बुधवार, 27 मई 2020 (07:17 IST)
मुंबई। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए देशभर में WhatsApp के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने की घोषणा की। देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी BPCL के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं।
 
कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि भारत गैस के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी WhatsApp के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।
 
कंपनी ने कहा है कि उसने सिलेंडर बुकिंग के लिए एक नए व्हाट्सएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है।
व्हाट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर (1800224344) पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है।
 
बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुए कहा कि व्हाट्सएप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी।
 
कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी. पीतांबरम ने कहा कि WhatsApp के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा। इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य भुगतान एप के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत