नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ खाताधारकों को मिलने वाले ब्याज का निर्धारण होना था। मंत्रालय की स्वीकृति के बाद PF खाताधारकों को 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इससे EPFO के 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को लाभ होगा।
श्रम सचिव सुनील बर्थवाल ने समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि यह दिवाली के तोहफे के जैसा है। अब एक हफ्ते में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ की ब्याज दर में इस वर्ष भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले एक वर्ष में कोविड महामारी के चलते ईपीएफओ में अंशदान से ज्यादा निकासी हुई है।
मार्च 2020 में पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों को 8.65 फीसदी से कम करके 8.5 प्रतिशत कर दिया गया था। यह 7 वर्ष में सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले साल 2012-13 में पीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया गया था।