Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 जुलाई से बदलेंगे कौनसे नियम और आप पर क्या पड़ेगा असर, कितनी खाली होगी जेब

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1 जुलाई से बदलेंगे कौनसे नियम और आप पर क्या पड़ेगा असर, कितनी खाली होगी जेब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 30 जून 2024 (07:42 IST)
New Rules from 1 july 2024 : 1 जुलाई से आपसे जुड़ी सेवाओं के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) से जुड़ा। धोखाधड़ी से बचने के लिए ट्राई ने नया नियम लागू किया है। यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा। आइए जानते हैं 1 जुलाई से कौनसे नियमों में होने वाला है बदलाव-
 
1. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (TRAI rules for porting) नियम में बदलाव : अब 1 जुलाई से सिम से जुड़ा एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है। अब सिम कार्ड को आसानी से पोर्ट नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को इंतजार करना होगा। धोखाधड़ी से बचने के लिए यह नियम बनाया जा रहा है। ट्राई ने मोबाइल सिम बदले जाने के मामले में मोबाइल नंबर 7 दिन बाद ही ‘पोर्टिंग’ के लिए पात्र माना जाएगा। इससे पूर्व ‘सिम स्वैप’ करने पर 10 दिनों तक इंतजार करना होता था।
मिलेगा OTP  : नए नियमों के मुताबिक यूजर्स को अपनी जानकारी की वेरिफिकेशन के लिए एक OTP  मिलेगा, जिसे वे पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल करेंगे। इस नए तरीके से यूजर्स को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए ट्राई ने इसे लागू कर दिया है। इस बदलाव से मोबाइल यूजर्स को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी और उन्हें अपने सिम कार्ड और पर्सनल जानकारी की सुरक्षा को लेकर ज्यादा अलर्ट रहना होगा।
 
2. LPG के दामों में बदलाव : हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के नए दामों की घोषणा की जाती है। हर महीने के पहले दिन ऑईल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में संशोधन करती हैं और 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है। नई NDA सरकार के गठन के बाद लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।
 
3. ATF और CNG-PNG के दाम : LPG Cylinder के अलावा ऑइल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी घोषित करती है। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं। हालांकि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी। 
 
4. क्रेडिट कार्ड में क्या हो रहा है बदलाव : 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा हैं। RBI के नए रेग्युलेशन के अनुसार 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है।
 
5. बंद हो सकता है अकाउंट पीएनबी का अकाउंट : अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने सालों से इस्तेमाल नहीं किया है, तो ये 1 जुलाई 2024 से बंद हो सकता है। बैंक की ओर से बीते कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है कि जिन पीएनबी अकाउंट में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस जीरो है, तो इन अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 30 जून तक बैंक ब्रांच जाकर KYC करा लें, ऐसा नहीं करने पर 1 जुलाई से ये बंद किए जा सकते हैं।
6. रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन : आयकर विभाग ने 2023-24 वित्त वर्ष (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Returns) फाइल करने की अंतिम तारीख (ITR filing deadline) 31 जुलाई 2024 तय की है। ऐसे में आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। आखिरी दिन होने वाली हड़बड़ी से बचने के लिए अभी ही टैक्स फाइलिंग कर लें। अगर आप इस तारीख (ITR deadline) तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक बिलेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
 
7. महंगा होगा कारें खरीदना : 1 जुलाई से गाड़ियां खरीदना महंगा होगा। टाटा ने 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों (Vehicle price) में 2% तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतों में 1 जुलाई, 2024 से 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। 
 
8. बैंकों की छुट्टियां : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर (Bank Holidays in July 2024) के अनुसार जुलाई में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम जैसे त्‍योहारों के मौके के चलते अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारबडोस में लहराया तिरंगा, तीसरे कार्यकाल में पहली बार मन की बात करेंगे पीएम मोदी