Ration Card देश के अधिकांश नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन वितरण इसी कार्ड में दर्ज जानकारी के आधार पर किया जाता है। सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी राशन कार्ड में दर्ज जानकारियों का इस्तेमाल किया जाता है। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल होते हैं, परिवार बढ़ने के साथ ही राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जुड़वाना जरूरी होता है।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	ऐसे में अगर शादी के बाद अगर परिवार का कोई सदस्य बढ़ता है या फिर घर में कोई नया बच्चा पैदा होता है, तो आप आसान प्रक्रिया से नाम जुड़वा सकते हैं। शादी के बाद परिवार में कोई सदस्य बढ़ता है तो पहले उसके आधार कार्ड में परिवर्तन कराना जरूरी है। महिला सदस्य के आधार कार्ड में पति का नाम लिखवाना होता है। इसके साथ ही पते में भी बदलाव कराना होता है। आधार कार्ड में संशोधन के बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को नाम जोड़ने का आवेदन देना होगा।
	 
	अगर घर में किसी बच्चे ने जन्म लिया है तो पहले इस बच्चे का आधार कार्ड बनवाना होगा, जिसमें बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र की जरूरत होगी। इसके बाद आधार कार्ड के साथ नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन देना होगा।
	 
	ऑनलाइन दे सकते हैं आवेदन : आप ऐसे राज्यों में घर बैठे भी नए सदस्यों का नाम जोड़ने की अर्जी दे सकते हैं, जहां इसके लिए ऑनलाइन सुविधा मिल रही हो। इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अगर वहां सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा होगा तो आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं।