बीते कुछ दिनों से एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें हेडिंग है- तीन माह तक राशन नहीं लिया तो कार्ड होगा रद। इस खबर में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक तीन महीने तक राशन नहीं लिए जाने पर राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है।
क्या है वायरल खबर में-
खबर में कहा गया है कि भारत सरकार की तरफ से जारी नए नियम के मुताबिक अगर किसी शख्स ने 3 महीने तक राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो यह मान लिया जाएगा कि वह व्यक्ति अब सक्षम है। ऐसे में उसे राशन की जरूरत नहीं है और उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
क्या है सच-
सरकार की तरफ से पीआईबी ने स्पष्टीकरण जारी किया गया है। पीआईबी ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। राशन कार्ड नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि तीन महीने तक राशन नहीं लिए जाने की स्थिति में राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं।