Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Voter ID Card-Aadhar Linking : वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के 3 आसान तरीके

हमें फॉलो करें Voter ID Card-Aadhar Linking : वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के 3 आसान तरीके
, सोमवार, 20 जून 2022 (08:30 IST)
पैन कार्ड ( PAN Card) के साथ आधार (Aadhar) को लिंक करना पहले ही आवश्यक था। अब वोटर आईडी (Voter ID ) के साथ भी आधार (Aadhar) को लिंक करना होगा। सरकार के इस फैसले से एक व्यक्ति का एक ही वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) रहेगा और जिन्होंने एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बना रखा उसकी पहचान कर फर्जी कार्ड को खत्म करने में सहायता मिलेगी।
सरकार ने इस फैसले को लेकर नोटिफिकेशन ( Notification) भी जारी कर दिया है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है।
 
अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो आप आसानी से इस प्रक्रिया से उसे लिंक करवा सकते हैं-
 
बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से ऐसे लिंक करें आधार कार्ड-वोटर ID
अपने नजदीकी बूथ लेवल के ऑफिस से संपर्क करें और लिंकिंग के लिए आवेदन लें।
आवेदन पत्र भरें और बूथ लेवल के अधिकारी के पास में जमा करें। 
फार्म में भरी गई सारी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा।
एक बार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
घर बैठे ऐसे कर करवा सकते हैं लिंक 
नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के जरिए ऐसे करें आधार को वोटर ID से लिंक
 
 आधिकारिक पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाएं।
 मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
 अपना राज्य, जिला और पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम दर्ज करें।
स्क्रीन पर दिखाए गए ‘फीड आधार नंबर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड, आधार नंबर, Voter ID नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ई-मेल पते में नाम जोड़ें।
 ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। 
यह प्रोसेस पूरी होने के बाद दोनों आईडी को जोड़ दिया जाएगा। 
 
SMS से भी करवा सकते हैं लिंक
अपने फोन पर SMS ऐप ओपन करें
इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें  <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें और आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र : MLC चुनाव में भाजपा-शिवसेना आमने-सामने