Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन का सफर कर रहे हैं तो रखें ये 10 सावधानियां वर्ना मुसीबत में पड़ सकते हैं?

हमें फॉलो करें ट्रेन का सफर कर रहे हैं तो रखें ये 10 सावधानियां वर्ना मुसीबत में पड़ सकते हैं?
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (17:59 IST)
railway yatra me rakhe savdhaniyan: ट्रेन का सफर करना कई मामलों में सुविधाजनक और सुहाना रहता है परंतु यदि आप रेल में यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं, क्योंकि रेलवे के नियम और कानून अलग होते हैं और इसमें यात्रा करने का अपना जोखिम भी है।
 
1. रेलवे में 40 से 70 किलोग्राम का सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं, इससे ज्यादा का वजन लगेज में जाता है। रेलवे कोच के अनुसार सामान का वजन निर्धारित होता है। यदि आप अपने साथ यात्री डिब्बे में ले जा रहे हैं तो उसका अलग से किराया लगेगा।
 
2. रेल यात्रा के दौरान किसी भी तरह की ज्वलनशील वस्तु जैसे- स्टोव, गैस सिलेंडर, केमिकल, पटाखे, एसिड आदि नहीं ले जा सकते। इसके अलावा ऐसी कोई वस्तुएं जिससे यात्रियों को क्षति पहुंच सकती है तो उसको भी नहीं ले जा सकते हैं। नियम तोड़ने पर रेलवे की धारा 164 के तहत आप पर कार्रवाई हो सकती है।
 
3. ट्रेन में आप अपने मोबाइल या रेडियो पर गाने नहीं चला सकते हैं। खासकर रात 10 बजे के बाद आप यदि मोबाइल पर गाने सुन रहे हैं तो आपको ईयरफोन लगाकर सुनना होगा। इतना ही नहीं आप तेज आवाज में बात भी नहीं कर सकते।
 
4. कई लोग ट्रेन कोच के गेट पर खड़े रहकर सफर करना पसंद करते हैं। हो सकता है कि उन्हें सीट नहीं मिली हो, लेकिन कोच पर खड़े रहने से एक तो जहां यात्रियों को चढ़ने और उतरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं चलती ट्रेन में वहां खड़े रहने से जान का जोखिम भी बना रहता है। फुट बोर्ड पर यात्रा करने से बचें। 
 
5. ट्रेन में बिना टिकट यात्रा नहीं करना अपराध है। इसके लिए जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल भी हो सकती है। यह दोनों सजा भी दी जा सकती है। इसलिए बिना टिकट कभी भी ट्रेन में सफर नहीं करना चाहिए।
webdunia
6. ट्रेन में सिगरेट पीने पर प्रतिबंध है। यदि कोई भी यात्री ट्रेन के अंदर स्मोकिंग करते यानी सिगरेट बीड़ी आदि पीते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जुर्माने के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। 
 
7. ट्रेन में सफर के दौरान चोर, लुटेरों, उचक्कों और जेबकतरों से सावधान रहें। अपने मोबाइल, पर्स, बैग आदि को सुरक्षित और सावधानी से रखें। अनजान और संदिग्ध लोगों से सावधान रहें। 
 
8. कई लोग उस टाइम रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं जबकि ट्रेन छूटने वाली होती है या छूट गई होती है। ऐसे में वे लोग भागते हुए ट्रेन पकड़ते हैं। इस तरह से ट्रेन पकड़ने वाले कई लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। आप भी ये भूल न करें। अत: ट्रेन चलने से 15 मिनट पहले स्टेशन पहुंचे और अपना कोच ढूंढकर आराम से बैठ जाएं। किसी भी स्थिति में भागकर ट्रेन में नहीं चढ़े और न हीं इस तरह ट्रेन से उतरने का प्रयास करें।
 
9. ट्रेन में सफर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कमर पर टंगा बैग ट्रेन के बाहर नहीं हो। आपका हाथ खिड़की के बाहर न हो। आप अपने साथ ही अन्य यात्रियों का भी ध्यान रखें। अगर कोई यात्री इस तरह की गलती करता है तो उसे तुरंत टोकें। इस तरह आप एक बेशकीमती जान बचा सकते हैं। 
 
10. किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा दी गई सामग्री को नहीं खाना चाहिए। यदि कोई खरीदा हुआ सामान बाहर से लाकर दे तो उसे नहीं लेना चाहिए। ट्रेन में सोते समय भी आप सतर्कता बरतें। अपने सामान में ताला लगाकर उसे सीट से बांध देना चाहिए। किसी पर भरोसा रख कर अपने सामान को उनके भरोसे पर नहीं छोड़ना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Independence speech in hindi : स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता की तैयारी कैसे करें?