Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय डाक, IPPB के ग्राहक अब ऐप 'डाकपे' के जरिए कर सकेंगे लेन-देन

हमें फॉलो करें भारतीय डाक, IPPB के ग्राहक अब ऐप 'डाकपे' के जरिए कर सकेंगे लेन-देन
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (22:15 IST)
नई दिल्ली। डाक विभाग (भारतीय डाक) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के उपभोक्ता अब ऐप 'डाकपे' के जरिए बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को इस ऐप की शुरुआत की। डाकपे देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिए प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्त और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
डाकपे कई तरह की सेवाओं यानी पैसा भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने सेवाओं के लिए तथा दुकानों पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा।
 
प्रसाद ने इस ऐप का शुभारंभ करते हुए कहा कि डाकपे से भारतीय डाक की विरासत और समृद्ध होगी, जो आज देश के सभी परिवारों तक पहुंचने वाली है। यह एक नवोन्मेषी सेवा है, जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक ऑनलाइन पहुंच ही उपलब्ध नहीं कराती है, बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारणा है जिसमें कोई ऑर्डर देकर डाक वित्तीय सेवाओं को अपने घर के दरवाजे पर पा सकता है।
 
डाक सचिव और आईपीपीबी बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप्ता कुमार बिसोई ने कहा कि डाकपे एक सुगम भुगतान समाधान पेश करता है। इसके जरिए गाहक सभी बैंकिंग और भुगतान उत्पाद और सेवाएं ऐप के जरिए या डाकिए की सहायता से हासिल कर सकते हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SBI कार्ड, BPCL ने मिलकर जारी किया क्रेडिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगा लाभ