Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्रामीण महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, मिलेगी 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा

हमें फॉलो करें ग्रामीण महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, मिलेगी 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा
, रविवार, 19 दिसंबर 2021 (11:08 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए नई सेवा शुरू की है। इसके तहत अब जरूरत पड़ने पर ग्रामीण महिलाएं ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी के जरिए अब 5000 रुपए का इंतजाम बिना किसी परेशानी के आसानी से कर सकेंगी।

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्याओं के लिए इस ओवरड्राफ्ट सुविधा को आरंभ किया।
 
वित्तमंत्री ने 2019-20 के अपने बजट भाषण में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत महिला स्वसहायता समूहों की सदस्याओं को ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी। 
 
क्या है ओवर ड्रॅाफ्ट सुविधा 
यह एक का लोन है जिसमें कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है। ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है। मोदी सरकार की इस योजना की आधिकारिक घोषणा बुधवार को ग्रामीण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,081 नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई