New Rules from December 2023 : साल 2023 के आखिरी महीने में कई नियम बदलने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जानना आवश्यक है। ये बदलने वाले नियम आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर डालेगी। आपके लिए इन नियमों का जानना आवश्यक है।
1. UPI को लेकर नया नियम : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट एप्लीकेशनों से ऐसी UPI आईडी और नंबर बंद करने को कहा है। इन्हें सालभर से ज्यादा समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है। पेमेंट एप्लीकेशनों को 31 दिसंबर तक यह काम पूरा करना है।
2. डीमैट नॉमिनेशन : डीमैट अकाउंट रखने वालों के लिए दिसंबर का महीना आखिरी मौका होगा अपना डीमैट नॉमिनेशन कराने का। 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन कराना जरूरी है। इसके लिए आपका पैन, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट एड्रेस, बैंक डीटेल, सिग्नेचर वगैरह जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर फोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा।
3. एलपीजी की कीमतें : हर महीने की पहली तारीख को देश में कमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया जाता है। पिछले कुछ महीनों से घरेलू गैस की कीमतें स्थिर चल रही हैं। कॉमर्शियल गैस सिलिंडर पर नवंबर में बढ़ोतरी हुई है। अब देखना यह कि इस महीने ऑइल मार्केटिंग कंपनियां क्या फैसला लेती हैं।
4. तो रुक सकती है पेंशन : पेंशनर्स के पास 30 नवंबर तक का समय है अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए। अगर वे अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रुक सकती है। वे अगले साल अक्टूबर के पहले अपना सर्टिफिकेट जमा कर लेते हैं तो आपका पेंशन रिज्यूम हो सकता है।
5. एचडीएफ ने भी किए बदलाव : प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने Regalia Credit Card को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। इसमें लाउंज एक्सेस के लिए खर्चों की लिमिट बढ़ाई गई है। अब लाउंज एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एक तिमाही में कम से कम 1 लाख रुपए। वाउचर क्लेम करने के लिए यूजर को स्मार्ट बाई पे और लाउंज बेनेफिट पर जाकर क्लेम डालना होगा। साथ ही ये शर्त भी रखी गई है कि वो एक तिमाही में 2 बार ही लाउंज बेनेफिट ले सकेंगे। इस पर 2 रुपए की ट्रांजेक्शन फीस भी लगेगी। एजेंसियां