Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indian Railways : हर यात्री को मिलेगा कन्फर्म टिकट, भारतीय रेलवे का बड़ा प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Railways : हर यात्री को मिलेगा कन्फर्म टिकट, भारतीय रेलवे का बड़ा प्लान
, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (20:49 IST)
confirmed Tickets By 2027 : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबर लेकर आया है। भारतीय रेलवे ने ऐसी योजना बनाई है कि अब हर यात्री को कन्फर्म टिकट मिलेगा। अब आपको कंफर्म टिकट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे ने एक टाइम लिमिट भी तय कर दी है।

निर्धारित टाइम लिमिट के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अपनी-अपनी सीटों पर आराम से बैठकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। यात्रियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट देने की योजना बनाई है।

रेलवे ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। रेलवे की योजना में हर साल एक हजार करोड़ यात्रियों को यात्रा कराना शामिल है।

रेलवे इन 200 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों के लिए 3000 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा। मीडिया खबरों के मुताबिक वर्तमान में हर साल 800 करोड़ लोग ट्रेनों में सफर करते हैं।

इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे मेल, पैसेंजर और सबअरबन समेत 10,748 ट्रेनों का संचालन होता है। इन 800 करोड़ यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या कंफर्म टिकट का न मिल पाना है। इसके चलते लोगों को वेटिंग टिकट में सफर करना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन की कोयला खदान कंपनी में भीषण आग, 26 लोगों की मौत