Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आपका फोन भी हो रहा है बार-बार हैंग? घर पर अपनाएं ये 5 तरीके

बहुत ज्यादा हो गया है फोन हैंग तो आजमाएं ये आसान टिप्स

हमें फॉलो करें Phone Hang Problem

WD Feature Desk

, गुरुवार, 16 मई 2024 (13:29 IST)
Phone Hang Problem
Phone Hang Problem : आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम हर काम के लिए अपने फोन पर निर्भर रहते हैं। लेकिन कई बार फोन हैंग होने लगता है जिससे हमारा काम रुक जाता है और हम परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं। आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताएंगे जिससे आप घर पर ही अपने हैंग हो रहे फोन को ठीक कर सकते हैं। ALSO READ: अब UPI से भी जमा कर सकेंगे पैसे, CDM में होगा बदलाव
 
1. ऐप्स को बंद करें :
सबसे पहले अपने फोन में चल रहे सभी ऐप्स को बंद कर दें। कई बार बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स फोन की रैम को भर देते हैं जिससे फोन हैंग होने लगता है। ऐप्स को बंद करने के लिए आप अपने फोन के रीसेंट ऐप्स बटन पर क्लिक करें और सभी ऐप्स को स्वाइप करके बंद कर दें। ALSO READ: ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं ये 5 कम मेंटेनेंस वाले पौधे
 
2. फोन को रीस्टार्ट करें :
अगर ऐप्स बंद करने के बाद भी फोन हैंग हो रहा है तो उसे रीस्टार्ट करें। रीस्टार्ट करने से फोन की रैम और कैश साफ हो जाती है जिससे फोन की स्पीड बढ़ जाती है और हैंग होने की समस्या दूर हो जाती है।
 
3. स्टोरेज स्पेस खाली करें :
अगर आपके फोन का स्टोरेज स्पेस लगभग भर चुका है तो भी फोन हैंग होने लग सकता है। इसलिए अपने फोन के स्टोरेज स्पेस को खाली करें। आप अपने फोन से अनचाहे फोटो, वीडियो, ऐप्स और फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। साथ ही आप अपने फोन के डेटा को क्लाउड स्टोरेज पर भी अपलोड कर सकते हैं।
 
4. ऐप्स को अपडेट करें :
कई बार पुराने ऐप्स भी फोन को हैंग करने का कारण बन सकते हैं। इसलिए अपने फोन के सभी ऐप्स को अपडेट करें। ऐप्स को अपडेट करने के लिए आप अपने फोन के ऐप स्टोर पर जाएं और अपडेट्स सेक्शन में जाकर सभी ऐप्स को अपडेट करें।
webdunia
5. फोन को फैक्ट्री रीसेट करें :
अगर ऊपर बताए गए सभी उपायों को करने के बाद भी फोन हैंग हो रहा है तो आपको अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट करना पड़ सकता है। फैक्ट्री रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और फोन बिल्कुल नया हो जाएगा। फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने फोन का पूरा बैकअप लेना न भूलें।
 
6. सर्विस सेंटर पर जाएं :
अगर आपने ऊपर बताए गए सभी उपायों को आजमा लिया है और फिर भी फोन हैंग हो रहा है तो आपको अपने फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए। हो सकता है कि आपके फोन में कोई हार्डवेयर समस्या हो जिसके कारण फोन हैंग हो रहा है।
 
इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने हैंग हो रहे फोन को घर पर ही ठीक कर सकते हैं। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप किसी जानकार व्यक्ति से मदद ले सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसरगंज में करण भूषण को पिता बृजभूषण के दबदबे पर भरोसा, सपा से मिलेगी टक्कर