Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, अब किसानों के लिए स्वैच्छिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, अब किसानों के लिए स्वैच्छिक
, बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (18:53 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बुधवार को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (PMFBVY) में बड़े बदलावों को मंजूरी दी है। योजना की खामियों को दुरुस्त करते हुए सरकार ने अब इसे किसानों के लिए स्वैच्छिक बना दिया गया है।
 
पीएम मोदी द्वारा फरवरी 2016 में शुरू की गई इस फसल बीमा योजना के तहत, ऋण लेने वाले किसानों के लिए यह बीमा कवर लेना अनिवार्य रखा गया था। मौजूदा समय में, कुल किसानों में से 58 प्रतिशत किसान ऋण लेने वाले हैं।
 
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएमएफबीवाई कार्यक्रम में कई बदलावों को मंजूरी दी है क्योंकि किसान संगठन और राज्य इसके संदर्भ में कुछ चिंताएं जता रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाया गया है।
 
तोमर ने कहा कि बीमा कार्यक्रम में 30 प्रतिशत खेती योग्य क्षेत्र को शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि 60,000 करोड़ रुपए के बीमा दावे को स्वीकृति दे दी गई है, जबकि 13,000 करोड़ रुपए का प्रीमियम एकत्र किया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Swati Maliwal-Navin JaiHind : केजरीवाल के 2 दिग्गजों के बीच हुआ तलाक