Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 दिसंबर से इन नियमों में होगा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1 दिसंबर से इन नियमों में होगा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
, सोमवार, 30 नवंबर 2020 (23:56 IST)
नई दिल्ली। 1 दिसंबर 2020 से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने जा रहा है। जानते हैं वे बदलाव :

1. 50 प्रतिशत तक घटा सकेंगे प्रीमियम : कई बार लोग अपनी बीमा पॉलिसी की किस्त नहीं भर पाते हैं और उनकी पॉलिसी खत्म होती है। इससे उनका जमा किया हुआ पैसा भी डूब जाता है, लेकिन अब नई व्यवस्था के अनुसार अब 5 सालों के बाद बीमाधारक प्रीमियम की राशि को 50 प्रतिशत तक घटा सकता है। यानी वह आधी किस्त के साथ ही पॉलिसी जारी रख सकता है।

2. 24x7 RTGS की सुविधा : भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24x7 उपलब्ध करने का ऐलान किया था। यह फैसला 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा। अब आप RTGS के जरिए कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। आरटीजीएस वर्तमान में बैंकों के सभी कार्यदिवसों पर (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर ) सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

3. बदलेंगे एलपीजी के दाम : हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस यानी LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा करती है। 1 दिसंबर को भी देशभर में रसोई गैस के दाम बदलेंगे। पिछले महीनों से इन दामों में कोई बदलाव नहीं आया है।

4. नई ट्रेनों का संचालन : कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद से रेलवे लगातार कई नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 1 दिसंबर से चलने वाली ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं। दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है। 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी।

5. ATM से पैसा निकालने के नियम में बदलाव : आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 दिसंबर 2020 से एटीएम में पैसे निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियम के अनुसार पीएनबी के ग्राहकों को पैसा निकालते समय ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। उस ओटीपी को ग्राहकों को एटीएम मशीन में इंटर करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JNU की पूर्व छात्रनेता शहला रशीद के पिता ने बेटी को बताया देशद्रोही, लगाए गंभीर आरोप