Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

17 अक्टूबर से शुरू होगा तेजस ट्रेनों का परिचालन, कोरोना काल में 7 माह से है बंद

हमें फॉलो करें 17 अक्टूबर से शुरू होगा तेजस ट्रेनों का परिचालन, कोरोना काल में 7 माह से है बंद
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (14:14 IST)
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बुधवार को कहा कि वह निजी तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू कर रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 7 महीने से बंद है।
 
इस तरह रखेंगे सोशल डिस्टेंसिंग : कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नयी दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा। उसने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा। यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी।
 
यात्रियों को मिलेगी बचाव किट : आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी। इस किट में हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे। ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जायेगा। यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ व कीटाणुरहित करेंगे।
 
इन बातों का भी रखा जाएगा ध्यान : यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर / मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वे इसे दिखायेंगे। टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिये जाएंगे।
 
आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर से वाराणसी) अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि तेजस ट्रेनों के परिचालन को 19 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Special Report: लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी ‘सरकार’ के 20 साल...