Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन टिकट पर जर्नी डेट बदलने के क्या हैं नियम, ट्रेवल के कितने दिन पहले तक बदल सकते हैं यात्रा की तारीख

हमें फॉलो करें ट्रेन टिकट पर जर्नी डेट बदलने के क्या हैं नियम, ट्रेवल के कितने दिन पहले तक बदल सकते हैं यात्रा की तारीख

WD Feature Desk

, शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (15:28 IST)
Train Ticket Date Change

Train Ticket Date Change Rules: भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन टिकट पर जर्नी डेट बदलने की सुविधा देता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आप कितने दिन पहले तक अपनी यात्रा की तारीख बदल सकते हैं, इसके लिए क्या शर्तें हैं, और यह प्रक्रिया कैसे की जाती है।

जर्नी डेट बदलने की समय सीमा
  • भारतीय रेलवे के अनुसार आप अपनी ट्रेन की जर्नी डेट यात्रा शुरू होने से 48 घंटे पहले तक बदल सकते हैं।
  • यह सुविधा केवल उन यात्रियों को मिलती है जिन्होंने टिकट रिजर्वेशन काउंटर से बुक किया हो।
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है।
  • यदि आप अपनी जर्नी डेट बदलना चाहते हैं, तो टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, सीधे रेलवे काउंटर पर जाएं और प्रक्रिया पूरी करें।
 
जर्नी डेट बदलने की प्रक्रिया
  • रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं और अपने साथ टिकट की हार्ड कॉपी ले जाएं।
  • काउंटर पर उपलब्ध डेट चेंज फॉर्म भरें।
  • इस फॉर्म में अपनी यात्रा की जानकारी और नई डेट दर्ज करें।
  • रेलवे कर्मचारी आपकी जर्नी डेट बदल देंगे।
 
ट्रेन टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर कैसे करें?
  • भारतीय रेलवे की नियमावली के अनुसार, आप अपनी ट्रेन टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  • टिकट ट्रांसफर केवल करीबी रिश्तेदारों को ही किया जा सकता है।
  • यह सुविधा माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, और पति-पत्नी तक सीमित है।
 
प्रक्रिया:
  • रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट ट्रांसफर का फॉर्म भरें।
  • रिश्ते का प्रमाण पत्र साथ ले जाएं।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई डिटेल्स के साथ टिकट अपडेट कर दी जाएगी।
 
ट्रेन टिकट कैंसिल करने से बचें
बहुत से यात्री जानकारी के अभाव में टिकट कैंसिल कर देते हैं और चार्ज भरते हैं। लेकिन अब आप जर्नी डेट बदलकर इस चार्ज से बच सकते हैं।


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण  आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं है करता । किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर संविधान की आत्मा पर हमला करने का आरोप