illegal convers: बहराइच (Bahraich) जिले के नानपारा क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में 1 पादरी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नानपारा के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनपुरवा गांव में पादरी बाबूराम पर गरीब ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है। उसके इस काम में अन्य लोग भी शामिल थे। ये लोग ग्रामीणों को लालच दे रहे थे।
पाण्डेय ने बताया कि रविवार को 19 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद बाबूराम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि बाबूराम और उसकी पत्नी झाड़-फूंककर कैंसर समेत अन्य बीमारियों से निजात दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta