Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला (100 year old elderly woman) जिन्हें चलने-फिरने के लिए भी परिजन व किसी के सहारे की जरूरत होती है, के खिलाफ प्रॉपर्टी के विवाद में कल्याणपुर (Kalyanpur) पुलिस ने रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है।
बुजुर्ग महिला ने पुलिस आयुक्त को अपनी व्यथा बताई तो वे भी हैरान रह गए और उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि कल्याणपुर के मिर्जापुर नई बस्ती निवासी चन्द्रकली के विरुद्ध एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस ने उनके साथ ही कृष्णमुरारी समेत अन्य पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी थी।
जब चन्द्रकली को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई तो एक बार वे भी हैरान रह गईं। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में वे स्वजन के सहारे से मुश्किल से चल फिर पाती हैं, उस उम्र उन्होंने आखिर इतना बड़ा अपराध कैसे कर दिया? परिजन की मदद से वे पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड से मिलीं और अपनी पीड़ा बताई।
कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर बुजुर्ग महिला का नाम भी रिपोर्ट में है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Edited by: Ravindra Gupta