Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Baliya: बीयर की दुकान पर विवाद के बाद 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या

हमें फॉलो करें Baliya: बीयर की दुकान पर विवाद के बाद 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बलिया (यूपी) , गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (11:29 IST)
Baliya Crime News: बिहार की सीमा से सटे बलिया (Baliya) जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बीयर (beer) की दुकान पर कहासुनी के बाद 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।ALSO READ: मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम
 
पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में बुधवार की रात प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) एक दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी युवकों ने दोनों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया जिसमें प्रशांत और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई।ALSO READ: नागपुर में कब्रिस्तान के चौकीदार की गला रेतकर हत्या
 
घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम किया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इससे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया तथा देर रात जाम को खत्म कराया।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों से प्राप्त शिकायत के आधार पर 4 लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है, साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: 3 हमलों से दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मारी