Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे, योगी के मंत्री राजभर का दावा

हमें फॉलो करें om prakash rajbhar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 29 दिसंबर 2024 (08:06 IST)
Yogi minister on hanuman ji : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बलिया जिले में दावा किया कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। प्रयागराज महाकुंभ से पहले ओम प्रकाश राजभर के बयान से यूपी की राजनीति गरमा सकती है। 
 
राजभर ने शनिवार को बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन और जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान जी को लेकर एक अजीबोगरीब दावा किया है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे।
 
सुभासपा नेता ने कहा कि जब राम लक्ष्मण जी को अहिरावण पाताल पुरी में ले गया था, तब पाताल पुरी से उन्हें निकालने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। अगर निकालने की हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी की ही पड़ी।
 
उन्होंने कहा कि गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं। हनुमान जी का रहलन बानर। जब वानर, भगवान राम-लक्ष्मण को पतालपुरी से ला सकते हैं तो हम लोग भी मिलकर महाराजा सुहेलदेव को धरती पर ला सकते हैं। मंत्री ने मंच से ही महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति स्थापना के लिए चंदा और सहयोग करने का भी अपील की।
उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के 'आंबेडकर प्रेम' को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को वर्ष 2012 से पहले आंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ थी कि मंचों से कहा करती थी कि लखनऊ में बने आंबेडकर पार्क को सत्ता में आने पर गिरा कर शौचालय का निर्माण करेगी। कांग्रेस जिसने लाखों नेताओं और पत्रकारों को आपातकाल लगाकर जेल में डाला, संविधान की बात करती है।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: दक्षिण कोरिया में क्रेश हुआ विमान, 28 की मौत