Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कन्नौज में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 25 श्रद्धालु हुए घायल

हमें फॉलो करें कन्नौज में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 25 श्रद्धालु हुए घायल

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (20:44 IST)
कन्नौज। उत्तरप्रदेश के कन्नौज में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और वहीं गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
 
अनियंत्रित होकर पलटी : कन्नौज के सौरिख कस्बे से सत्संग सुनने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर एक पिकअप गाड़ी कासगंज जाने के लिए निकली थी। जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सौरिख थाना क्षेत्र के शरदापुर गांव के पास पहुंची तभी अचानक वह तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और पलक झपकते ही सड़क किनारे पलटकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
 
श्रद्धालुओं की चीख : पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को सौरिख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
 
हादसे में 25 श्रद्धालु हुए घायल : कन्नौज जिले के सौरिख से एक पिकअप पर सवार होकर 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु कासगंज के पटियाली में चल रहे सत्संग में शामिल होने के लिए रवाना हो गए लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही उनकी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। पिकअप पलटने से 25 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इन घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।
 
सौरिख थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। ये सभी श्रद्धालु कासगंज जिले में पड़ने वाले पटियाली में चल रहे सत्संग को सुनने के लिए एक ही पिकअप पर सवार होकर जा रहे थे, जो कि दुर्घटना का शिकार हुआ है। इसमें 25 के घायल होने की जानकारी मिली है। किसी प्रकार की जनहानि इस घटना में अभी तक सामने नहीं आई है।
 
हादसे की सूचना मिलते ही सौरिख थाना उपनिरीक्षक रोविन सिंह मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना को लेकर बताया कि सभी घायल कासगंज जिले के पटियाली में सत्संग सुनने जा रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु सरकार ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को संबोधित करने के लिए जारी की शब्दावली