पीलीभीत। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप देखने में आ रहा है। शहर से सटे नौगांवा पकड़िया इलाके में रहस्यमयी बुखार के चलते पिछले 20 दिनों में 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पूरे इलाके में इसके बाद से हड़कंप मच गया है, वहीं 4 लोगों की मौत के बाद इलाके के स्थानीय निवासी स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल पीलीभीत जिले के नौगवां पकड़िया को हाल में ही नगर पंचायत का दर्जा मिला है। नगर पंचायत में अभी तक चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं। यही कारण है कि पूरा इलाका अव्यवस्थाओं से घिरा है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा होने के चलते संचारी रोगों के फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक अब तक इलाके के 100 लोगों की सैंपलिंग हुई है जिसमें से करीब 30 लोगों में डेंगू के आंशिक लक्षण पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोई ऑफिशियल आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है।
Edited by: Ravindra Gupta