नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने शनिवार), 29 अक्टूबर के लिए भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव अपडेट कर दिए हैं। भारत में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में वाहन ईंधन के भाव स्थिर हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल का भाव 89.62 रुपए पर ही टिका है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत कीमत 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल की कीमत 89.75 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है, वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर है।
महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की की पेट्रोल की कीमत 92.76 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। 21 मई के बाद से अभी तक पेट्रोल और डीजल के भावस्थिर हैं।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
Edited by: Ravindra Gupta