Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहजहांपुर में दीवार गिरने से मां और 4 बच्चों की मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

हमें फॉलो करें शाहजहांपुर में दीवार गिरने से मां और 4 बच्चों की मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (11:12 IST)
शाहजहांपुर (यूपी)। जिले के वाजिद खेल मोहल्ले में शुक्रवार सुबह बरामदे में सो रहे एक परिवार के ऊपर दीवार गिर जाने के कारण मलबे में दबकर मां और 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 1 बच्चा घायल हो गया। वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायल बच्चे के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली अंतर्गत वाजिद खेल मोहल्ले में रहने वाली शबनम अपने घर में बने कमरे के बाहर फर्श पर अपने बच्चों के साथ सो रही थी। शुक्रवार सुबह बंदरों ने पड़ोसी की दीवार गिरा दी।
 
उन्होंने बताया कि दीवार का मलबा फर्श पर सो रही शबनम व अन्य पर गिरा। मलबे में दबने से शबनम (42) एवं उसके बच्चों रूबी (20), शाहबाज (5), चांदनी (3) व सोहेब (8) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि साहिल 15 गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शबनम के पति की पहले ही मौत हो गई है तथा शबनम ही अपने इन बच्चों का सहारा थी।
 
सिंह ने बताया कि सूचना पर वह तथा पुलिस अधीक्षक एस. आनंद तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दीवार के मलबे के नीचे दबे शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
उधर लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में दीवार गिरने की दुर्घटना में एक परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा इस हादसे में घायल बच्चे का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, राजस्थान टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस