Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डंपर के नीचे लेटकर युवक ने दी जान, CCTV में कैद हुई मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें A young man died by lying under a dumper
webdunia

हिमा अग्रवाल

मुजफ्फरनगर , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (18:20 IST)
Suicide by lying under a dumper : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक (A young man) ने डंपर (dumper) के पिछले पहियों के आगे लेटकर जान दे दी। आसपास के लोग कुछ समय पाते, उससे पहले ही डंपर युवक के ऊपर से गुजर गया। मौत की यह लाइव तस्वीरे पास लगे एक दुकान के सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।ALSO READ: तमिलनाडु में नीट की वजह से क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं
 
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई : मामला खतौली तहसील क्षेत्र का है। यहां मंगलवार में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक डंपर के आगे लेटकर लहुलुहान हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की जेब से न तो कोई सुसाइड नोट या ऐसा दस्तावेज मिला है, जो उसकी पहचान को उजागर कर सके। पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर मर्च्युरी भेज दिया है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए उसका फोटो आसपास के थानों में भेज दिया है ताकि उसकी पहचान हो सके कि वह कौन है और उसने क्यों मौत को गले लगाया?ALSO READ: बिहार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या की, पुलिस को कर्जदार होने का अंदेशा
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुढ़ाना मोड़ पर सफेद शर्ट पहने एक युवक सुबह के समय एक फल के ठेले के समीप सड़क पर टहल रहा था। सड़क पर 2 सफाईकर्मी झाडू लगा रहे थे। तभी युवक को एक डंपर आता दिखाई दिया और उसने तेजी से कदम बढ़ाए और डंपर के नीचे लेट गया। डंपर के 2 पहिए उस पर से उतर गए और तीसरे पहिए के साथ वह सड़क पर घिसटने लगा। आसपास के लोग भागे और चालक से गाड़ी रुकवाई। पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया।ALSO READ: इंस्टाग्राम पोस्ट पर अलर्ट के 8 मिनट के भीतर महिला के घर पहुंची पुलिस, आत्महत्या से रोका
 
खतौली पुलिस को सूचना मिली थी : मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया को बताया कि खतौली पुलिस को सूचना मिली थी कि पैदल जा रहा एक युवक डंपर की चपेट में आ गया है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी खतौली लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास छानबीन की तो एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया जिसे देखकर यह स्पष्ट हो गया कि युवक ने जानबूझकर मौत को चुना है। हालांकि आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कहीं ये गलती आपको जेल न पहुंचा दे!