Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दोस्त का झगड़ा निपटाने गए युवक की गोली मारकर हत्या...

हमें फॉलो करें दोस्त का झगड़ा निपटाने गए युवक की गोली मारकर हत्या...

अवनीश कुमार

, शनिवार, 27 मार्च 2021 (12:07 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना अर्मापुर में झगड़े के दौरान दोस्त का साथ देना इन युवकों को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर व गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरे युवक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है जिसे पुलिस ने हैलट में भर्ती करा दिया है। घटना की जानकारी होते ही देर रात पदग्रहण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम का गठन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
क्या था मामला- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात शुभम अर्मापुर नहर के पास एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए गया था। होटल एक महिला व उसकी बेटी चलाती है। चाय पीने के दौरान किसी बात पर शुभम का इलाके में रहने वाले दबंग बाबू से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग बाबू ने अपने साथियों को बुला लिया और शुभम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार शुभम ने फोन कर अपने साथी बृजेश व धीरज को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंचे बृजेश व धीरज ने मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी जमकर पीटा और धीरज को गोली मारकर भाग निकले।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि बृजेश की हालत चिंताजनक बताते हुए हैलट में भर्ती कराया दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
 
क्या बोले एसपी साउथ- एसपी साउथ ने बताया कि शुक्रवार देर रात 2 पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें आरोपी सोनू ने धीरज को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं उसका दूसरा साथी बृजेश घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला किरण व उसके मंगेतर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोली चलाने वाले सोनू व उसके अन्य 2 साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश स्थित शक्तिपीठ जशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे मोदी, पूजा-अर्चना की