Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संभल के बाद वाराणसी में भी मिला 250 साल पुराना मंदिर, काशीखंड में भी उल्लेख

हमें फॉलो करें varansi temple

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (10:53 IST)
temple in varansi : संभल में हनुमान मंदिर के बाद वाराणसी के मदनपुरा में मुस्लिम बहुल बस्ती में एक 250 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। इस मंदिर का उल्लेख काशीखंड में भी मिलता है। कहा गया कि मंदिर में 10 साल से ताला बंद है। मंदिर के अंदर मिट्टी भरी है। हिंदू संगठन के लोगों को जैसी ही मंदिर के बारे में जानकारी मिली, वहां भीड़ लग गई। पुलिस को इस मंदिर को खुलवाने के लिए एक पत्र लिखा गया है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।  
 
सोशल मीडिया पर इस मंदिर से जुड़ा एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस मंदिर का उल्लेख काशीखंड में भी मिलता है। ताला किसने बंद किया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी।
 
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की गई। इसमें लिखा गया कि ध्यान दीजिए। काशी की गलियों में बंद पड़ा है शिव मंदिर। यह मंदिर मदनपुरा में मकान नंबर डी- 31 के चबूतरे के पास है।
 
मंदिर के अंदर मिट्टी भरी हुई है। इस मंदिर का जिक्र काशीखंड में है। मंदिर पुष्पदंतेश्वर से दक्षिण परम सिद्धिप्रद सिद्धीश्वर हैं। मंदिर के पास ही सिद्धतीर्थ कूप भी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि मंदिर पुराना है। गेट पर ताला बंद है। यह पता नहीं चल सका है कि मंदिर का मालिकाना हक किसके पास है। 
 
गौरतलब है कि हाल ही में संभल में भी 46 सालों से बंद एक हनुमान मंदिर मिला था। प्रशासन ने मंदिर का ताला खुलवाकर यहां पूजा शुरू करवाई। आज यहां हनुमान चालीसा का पठ भी किया गया। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाल निशान में शेयर बाजार, रुपया भी ऑलटाइम लो