Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : राहुल गांधी की शादी को लेकर अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान, भद्दी भाषा में उड़ाई खिल्ली

हमें फॉलो करें ajay mishra teni

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 3 सितम्बर 2023 (23:10 IST)
ajay mishra tenis controversial statement : लखीमपुर खीरी के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (ajay mishra teni) ने आज राहुल गांधी (rahul gandhi) का भद्दा मजाक उड़ाते हुए कहा कि 53 साल का आदमी कहीं शादी करता है। वे यहीं नहीं रुके बल्कि इससे भी भद्दी भाषा मे खिल्ली उड़ाई। टेनी बोले कि कोई-कोई बुड्ढे बहुत शौकीन होते हैं, शादी कर ले, तो मोहल्ले वाले क्या कहेंगे। अब यह देखना है कि कांग्रेस भी इस टिप्पणी पर कोई एक्शन लेती है जैसे मोदी वाली टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने लिया था। 
 
अजय टेनी की राहुल पर की गई यह विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है। मंत्री अजय टेनी ने यह बयान मंच पर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन में राजनीतिक चर्चा नहीं होती, बल्कि राहुल गांधी की शादी पर बात होती है। उन्होंने कहा कि इस समय राहुल गांधी 53 साल के है, 53 साल की उम्र में कहीं शादी होती है क्या?  इतने पर भी टेनी नहीं रुके और बोले कई बुड्ढे बहुत शौकीन होते हैं, शादी हो जाए, लेकिन मोहल्ले वाले लोग क्या कहेंगे"।
webdunia
मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने संसदीय क्षेत्र लखीमपुर खीरी जिले के निघासन विधानसभा क्षेत्र के लुधौरी गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने I.N.D.I.A  गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव पर जमकर शब्दों के प्रहार किए।

टेनी ने कहा कि यह सब मिलकर मोदी को हटाना चाहते हैं, जबकि हकीकत तह है कि अखिलेश और राहुल परिवारवाद के चलते राजनीति में है, अन्यथा ये अपने दम पर ग्राम प्रधान का चुनाव भी नही जीत सकते है। ये लोग अपने परिवारवाद और तुष्टिकरण के चलते सियासत कर रहें है।
 
अजय टेनी ने कहा कि लालू यादव कह रहे हैं कि मोदी को हटाएंगे, मोदी को हराएंगे, लेकिन वे यह भूल गए कि वे खुद सजायाफ्ता हैं और जेल से बीमारी का बहाना करके बाहर आए हुए हैं।

हकीकत यह है कि यदि गठबंधन में शामिल यह व्यक्ति मोदी को हराने की हुंकार भर रहा है, इनके कई मंत्री अभी भी जेल में है और लालू का पूरा परिवार खुद जांच के घेरे में है, वह समय चला गया जब इनकी सरकार थी और सत्ता की खनक के चलते जो चाहा वह किया। अब यह चलने वाला नहीं है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद के विशेष सत्र से पहले मल्लिाकर्जुन खरगे ने बुलाई I.N.D.I.A के सांसदों की बैठक, क्‍या है विपक्ष का प्‍लान?