Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उप्र में 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल समाप्त, शीघ्र मिलेगा बकाया वेतन

Advertiesment
हमें फॉलो करें उप्र में 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल समाप्त, शीघ्र मिलेगा बकाया वेतन

वार्ता

, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (14:34 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा के चालक संघठन ने शासन के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है।
 
चालक संघ के एक पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल देर रात समाप्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि हमें आश्वासन दिया गया है कि ड्यूटी करते समय हमें पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। हमारी मुख्य मांग 2 महीने के बकाए वेतन की थी जिसमें से 1 माह के वेतन का कल भुगतान हो गया जबकि मार्च माह के वेतन का भुगतान 8 अप्रैल तक किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
 
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 102 व 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों के वेतन और मानदेय देने के निर्देश जारी कर दिए हैं जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : कोरोना वायरस के चलते 38 लोगों की मौत, कुल 1,637 लोग संक्रमित